Don't hurt me Mr. khurana
ये कहानी है एक 17 साल की लड़की रूही की, जो इतने सालों बाद अपने परिवार से मिलकर खुश थी। वो अपने मंगेतर से बहुत प्यार करती थी उसने अपने मंगेतर के लिए सब कुछ किया यहां ताकि अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट ही दांव पर लगा दी। लेकिन सगाई के दिन ही कुछ ऐसा हुआ कि सब बर्बाद हो गया उसे जेल भेज दिया गया हर किसी ने उससे मुंह मोड़ दिया वो पूरी दुनिया में अकेली रह गई। उसके दुख का अंत यही नहीं हुआ। वो पागल नहीं थी फिर भी उसे पागलखाने भेज दिया गया। रूही बस मर जाना चाहती थी। दूसरी तरह है खुराना परिवार का बदतमीज और बिगड़ैल सबसे छोटा बेटा विक्रांत खुराना। जिसे पूरा शहर मौत का देवता कहता था। कैसी होगी इनकी प्रेम कहानी।



