Story
My professor's desire






ये कहानी है एक 17 साल की लड़की रूही की, जो इतने सालों बाद अपने परिवार से मिलकर खुश थी। वो अपने मंगेतर से बहुत प्यार करती थी उसने अपने मंगेतर के लिए सब कुछ किया यहां ताकि अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट ही दांव पर लगा दी। लेकिन सगाई के दिन ही कुछ ऐसा हुआ कि सब बर्बाद हो गया उसे जेल भेज दिया गया हर किसी ने उससे मुंह मोड़ दिया वो पूरी दुनिया में अकेली रह गई। उसके दुख का अंत यही नहीं हुआ। वो पागल नहीं थी फिर भी उसे पागलखाने भेज दिया गया। रूही बस मर जाना चाहती थी। दूसरी तरह है खुराना परिवार का बदतमीज और बिगड़ैल सबसे छोटा बेटा विक्रांत खुराना। जिसे पूरा शहर मौत का देवता कहता था। कैसी होगी इनकी प्रेम कहानी।



एक cruel Mafia जो न सिर्फ अपनी दुनिया का किंग है बल्कि एक रहस्य भी है, हर कोई उसके सामने घुटने टेकता था। लेकिन वो हो जाता है आर्या के लिए ऑब्सेसिव। 18 साल की आर्या जो अपने बायोलॉजी प्रोफेसर से अट्रैक्शन हो जाती है, हर वक्त कोई उसका पीछा करता है, आर्या को खुद भी नहीं पता था कि वो हो रही है किसी का शिकार।

Write a comment ...